नरेंद्रनगर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान विभागों की विभागीय परिषद का

नरेंद्रनगर, 15 अक्टूबर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर के अर्थशास्त्र एवं मनोविज्ञान विभागों में विभागीय परिषद का गठन किया गया।
अर्थशास्त्र विभाग की परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर क्रमशः कंचन (बी.ए. पंचम सेमेस्टर), अभिषेक रावत (बी.ए. पंचम सेमेस्टर), अनुष्का (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर), लक्ष्मी (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) एवं विधिका कंडारी को मनोनीत किया गया।
मनोविज्ञान विभाग की परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में क्रमशः आस्थी रावत (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर), उर्मिला (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर), दीपिका (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर), रचना पुंडीर (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) और अमन सिंह (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) को नामित किया गया।
विभाग प्रभारी अर्थशास्त्र डॉ. सुधा रानी और विभाग प्रभारी मनोविज्ञान डॉ. रंजीता जौहरी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विभागीय परिषद के उद्देश्य, कार्यप्रणाली और गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डॉ. विक्रम सिंह, हिंदी विभाग के डॉ. जितेंद्र नौटियाल सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
