उत्तरकाशी में सुचारु चल रही मतगणना, देखिये वीडियो में ताजा हाल
उत्तरकाशी 4 जून।जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से जारी है।
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज में बनाये गए मतगणना केन्द्र पर चुनाव आयोग के द्वारा नियुक्त प्रेक्षक शीतल नंदा की उपस्थिति में टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुरोला, यमुनोत्री, और गंगोत्री के लिए आज प्रातः 8:00 बजे मतगणना कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रारंभ हुई।
गणना केन्द्र जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, सीडीओ एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी भी उपस्थित हैं।