मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून 20 सितंबर.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने महानगर की समस्याओं को लेकर आज विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा उनके नाम अपर सिटी मजिस्ट्रेट श्री मायादत्त जोशी को जिलाधिकारी, मुख्य कार्याधिकारी स्मार्ट सिटी तथा नगर आयुक्त नगर निगम के नाम ज्ञापन दिया ,प्रदर्शनकारियों को उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया बाद को एक प्रतिनिधिमण्डल ने नगर आयुक्त नगर निगम से भेंटकर उन्हें नगर क्षेत्र में समुचित फौगिंग व्यवस्था ,मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्था ,घण्टाघर के आसपास बडोनी जी मूर्ति तथा दीनदयाल पार्क के अन्दर सफाई व्यवस्था करने ,वाणीविहार ,नालापानी रोड़ ,डीएवी इण्टर कालेज के आस पास की सड़कों का निर्माण करने तथा बस्तियों के अन्दर सुअरों द्वारा गन्दगी फैलाने ,सफाई कर्मचारियों के लिये समुचित ढंग से सफाई वाले हथियार उपलब्ध कराने से जैसे मुद्दों पर नगरनिगम आयुक्त ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
प्रदर्शन में जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ,महानगर सचिव अनन्त आकाश ,सचिवमण्डल के कामरेड लेखराज ,शम्भूप्रसाद ममगाई ,भगवन्त पयाल ,विनोद कुमार सैदुल्लाह अंसारी ,मामचंद,गगन गर्ग ,नुरैशा अंसारी ,रविन्द्र नौडियाल ,अर्जुन रावत ,शैलेंद्र परमार,विन्दा मिश्रा ,शान्तिप्रसाद आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता थे ।