क्राइम

उप्र के अभियुक्त की हत्या कर शव लैंसडाउन थाने की सीमा में गहरी खाई में डाला

कोटद्वार, 12 जून (शिवाली)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक अभियुक्त की एक अन्य संदिग्ध अभियुक्त ने हत्या कर शव लैंसडाउन थाने की सीमा में गहरी खाई में डाल दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद थाना कटघर से उप निरीक्षक बृजेश कुमार ने थाना लैंसडाउन को सुचना दी कि थाना कटघर में पंजीकृत अपराधिक मुकदमे से संबंधित अभियुक्त जनपद प्रतापगढ़ निवासी अजय कुमार पुत्र भोलानाथ की हत्या संदिग्ध अभियुक्त मोहल्ला बस स्टैंड, ब्लाक कालोनी, कस्बा व थाना नहटौर, जिला बिजनौर निवासी अनमोल पुत्र अजय कुमार ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर कर शव को वहां लाकर ग्राम विलासु, थाना लैंसडाउन जनपद पौड़ी गढ़वाल की सीमा क्षेत्र में गहरी खाई में फेंक दिया है।

सूचना पर लैंसडाउन पुलिस, एसडीआरएफ एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गहरी खाई से शव को अथक प्रयासों के बाद गहरी खाई से निकाला गया। जंगल में कुछ समय पूर्व वनाग्नि की घटना के कारण शव जला हुआ मिला। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!