उत्तराखंड संस्कृति अकादमी के सहयोग से देवाल में आयोजित हुयी संस्कृतिक प्रतियोगिता
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली/देवाल, 15 अक्टूबर। उत्तराखंड संस्कृति अकादमी के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय संस्कृतिक प्रतियोगिता में हिमालयन पब्लिक स्कूल पहले एवं राइका देवाल दूसरे एवं हाईस्कूल मानमती तीसरे स्थान पर रहा।
मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज देवाल के प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन हाट कल्याणी वार्ड के जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया,इस मौके पर उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोक संस्कृति को निश्चित ही बल मिलेगा।इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन बेहद जरूरी हैं।
इस मौके पर पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी विपिन चन्द्र मिश्रा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर आयोजित समूह नृत्य में राइका देवाल, राइका वांण एवं सरस्वती विद्या मंदिर देवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे इसी तरह से श्लोकोचार्य में हिमालयन पब्लिक स्कूल,सरस्वती विद्या मंदिर व राइका मेलखेत भाषण में सरस्वती विद्या मंदिर देवाल हिमालयन पब्लिक स्कूल एवं राइका देवाल क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष अनुप रावत, प्रवक्ता उमेश थपलियाल, कुलदीप सिंह शास्त्री, भुवन जुयाल पीएस रावत, कलम बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए।