Uncategorized

अमर शहीद सैनिक मेला: प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

 

पूर्व सैनिक सम्मेलन में उठीं समस्याओं की आवाज़

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –

थराली, 8 दिसंबर। वीर भूमि सवाड़ में आयोजित 18वें अमर शहीद सैनिक मेले के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इसी मौके पर पूर्व सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के पूर्व कर्मियों का सम्मेलन भी आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला महामंत्री संदीप पटवाल और मां बधाणगढ़ी पूर्व सैनिक–अर्धसैनिक संगठन पिंडर घाटी के अध्यक्ष कैप्टन ईश्वर सिंह फर्स्वाण ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिताओं में ग्रामीण महिलाओं का शानदार प्रदर्शन

कार्यक्रम की शुरुआत कुर्सी दौड़ से हुई, जिसमें चिड़िगा की बचुली देवी, लौसरी की पूजा देवी तथा ताजपुर की दीपा देवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।रस्साकस्सी में महिला मंगल दल मोपाटा, ताजपुर और बेराधार की टीमों ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।चम्मच दौड़ में मोपाटा की गंगा देवी, पदमल्ला की किरन देवी और लौसरी की राधा देवी विजेता रहीं।

लोक संस्कृति से सराबोर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जीआईसी सवाड़, प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों और क्षेत्र की महिला मंगल दलों ने झोड़ा, चांचरी, लोक गीत और लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

पूर्व सैनिक सम्मेलन में उठीं समस्याएँ

मेले के दौरान पूर्व सैनिकों और अर्धसैनिक बलों के पूर्व कर्मियों का सम्मेलन आयोजित हुआ। वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए संगठित होकर संघर्ष की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर कैप्टन ईश्वर सिंह फर्स्वाण, उपाध्यक्ष विशन दत्त कुनियाल, हरि राम सौनियाल, गोपाल सिंह फर्स्वाण, पदवींदर सिंह भाकुनी, हीर सिंह बड़ियारी और अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

आयोजकों और अतिथियों का सम्मान

मेला समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान आशा धपोला, संरक्षक धन सिंह धपोला सहित सभी समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
मंच संचालन अध्यापक दर्शन धपोला, प्रमोद धपोला और महिपाल बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!