खेल/मनोरंजन

राज्य स्थापना रजत जयंती पर नरेंद्रनगर कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

नरेंद्रनगर, 7 नवंबर।उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की सांस्कृतिक समिति की ओर से महाविद्यालय के सभागार में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रणीता नंद ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उत्तराखंड अब एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, जिसमें युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें शहीदों के सपनों का साकार रूप — एक समृद्ध, शिक्षित और आत्मनिर्भर उत्तराखंड — बनाना होगा।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड आंदोलन और राज्य की लोक परंपराओं पर आधारित नृत्य व गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रतियोगिताओं में सामूहिक नृत्य श्रेणी में बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की प्रीति, बी.सी.ए. तृतीय सेमेस्टर की प्रियंका तथा बी.ए. पंचम सेमेस्टर की संजना, भावना, शालू, वंशिका और मीनाक्षी के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोहित व ऋषिता के समूह को द्वितीय स्थान मिला।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में भावना, सोनिका और संजना क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
गायन प्रतियोगिता में बी.एस.सी. गृह विज्ञान की छात्रा शालू वंशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया।

निर्णायक मंडल में डॉ. सृचना सचदेव, डॉ. नताशा और डॉ. सोनी तिलारा शामिल रहीं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. जितेंद्र नौटियाल, विशाल त्यागी और अजय पुंडीर ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेंद्र नौटियाल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक समिति की संयोजक डॉ. आराधना ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर डॉ. उमेश चंद्र मैठाणी, डॉ. राजपाल रावत, डॉ. सुशील कगड़ियाल, डॉ. विजय, डॉ. ज्योति, डॉ. सोनी, डॉ. मनोज, डॉ. संजय कुमार, रचना कठैत, रंजना जोशी सहित अन्य संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!