बिन्सर महोत्सव के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 14 जनवरी।आलकोट में आयोजित तीन दिवसीय बिन्सर महोत्सव के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए स्थानीय मेलों का आयोजन किया जाना बेहद जरूरी हैं।
विकास खंड थराली के अंतर्गत आलकोट,झिंझोली के राइका के मैदान में आयोजित बिन्सर महोत्सव के दूसरे दिन पंडित दिनेश जोशी ने शीला पंचांग पूजन के बाद स्थानीय महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर दूसरे दिन के कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर मेलों का आयोजन बेहद जरूरी हैं।
उन्होंने कहा कि लगातार पाश्चात्य संस्कृति हमारी महान संस्कृति पर लगातार हमला कर रही हैं,इसे रोकने के लिए हमारे स्थानीय मेले काफी हद तक सक्षम हैं विधायक ने मेले को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कलावती ने क्षेत्र के विकास के लिए 5 लाख एवं जिला पंचायत सदस्य हरीश सोनियाल ने 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस मौके पर बिन्सर सेवक भुवन जोशी व उमेश जोशी ने मेले के आयोजन के उद्देश्यों को बताते कहा कि स्थानीय लोक संस्कृति को संरक्षित करना आयोजन का मुख्य उद्देश्य हैं।इस मौके पर उन्होंने शाल ओढाकर अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर महिला मंगल दल आलकोट, झिजोली,मैटा,भटियाणा,पासतोली , जबरकोट, बजवाड, नैल ढालू, आदि गांवों की महिला मांगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इसके तहत चाचडी,झोड़ा, पड़ाव नृत्य आदि की प्रस्तुति पर दर्शक मंत्र मुग्ध हो कर रह गये। लोक गायक मयंक पुरोहित द्वारा शिव महिमा के भजनों ने खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर कुलसारी भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश चमोला , मोहन सोलवासी ,दलवीर रोधियाल, नवीन राता, देवेंद्र नेगी संरक्षक डीडी उनियाल, अध्यक्ष देवेंद्र कंडारी आदि ने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह रावत ने किया। बुधवार को बिन्सर महादेव मंदिर दलाम में विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम की समाप्ति होगी
