टीएमयू एनाटॉमी की बॉडी पेंटिग प्रतियोगिता में दीपशी ग्रुप अव्वल
आर्ट मीट्स साइंसः ए हयूमन कैनवास में एमबीबीएस के 38 ग्रुप्स ने की शिरकत
खास बातें :-
- रितिका का ग्रुप सेकेण्ड, शिवम का ग्रुप थर्ड
- हर ग्रुप में थे एमबीबीएस के 3-3 स्टुडेंटस
- रंगों से शरीर की सतह पर हुए अंग चिन्हित
- प्रो. जैन ने प्रतियोगियों की हौसलाफजाई की
- निर्णायक मण्डल में शामिल थे तीन प्रोफेसर
–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया–
तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर के एनाटॉमी विभाग की ओर से फर्स्ट टाइम अनूठी बॉडी पेंटिग प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता का मकसद मानव शरीर की सतह पर मासपेशियों और अंगों की शिनाख्त करना है ताकि किसी भी सर्जरी के वक्त मेडिकल के स्टुडेंटस को परेशानी न हो।
इस प्रतियोगिता में फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल ईयर के 114 एमबीबीएस ने भाग लिया। तीन- तीन स्टुडेंस के 38 ग्रुप बनाए गए थे। इसमें एमबीबीएस थर्ड ईयर के दीपशी ग्रुप ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस ग्रुप में दीपशी सिंह के अलावा नदिंनी दास और नेहा शामिल रहीं। दूसरा स्थान रितिका सिंघाई ग्रुप ने प्राप्त किया। इसमें श्रीशा जैन और सौम्या जैन भी शामिल थी। तीसरे स्थान पर शिवम सिरोही ग्रुप रहा। इस ग्रुप में श्रीजीता बनर्जी और रिया कुमारी भी शमिल रहे।
बॉडी पेंटिग प्रतियोगिता में फर्स्ट ग्रुप ने में पैरोटिड ग्लेंड को दर्शाया। सेकेण्ड ग्रुप ने हेड और फेस की की सप्लाई को दिखाया। तीसरे ग्रुप ने फीटस को दर्शाया। ये तीनों ग्रुप निर्णायक मण्डल – मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल – प्रो. एस के जैन, गायनी विभाग की एचओडी – डॉ. रिहाना नजम और पैथलोजी विभाग की एचओडी – प्रो. सीमा अवस्थी की कसौटी पर खरे उतरे।
प्रतियोगिता में मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या – प्रो. श्यामोली दत्ता, मेडिसिन विभाग के एचओडी – डॉ. वीके सिंह, डॉ. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, डॉ. जय बल्लभ, डॉ. संगीता कपूर, डॉ. रोहित वार्ष्णेय, प्रो. उमर फारुख, डॉ. निधि शर्मा आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। संचालन डॉ. सुप्रीति भटनागर ने किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल – प्रो. एस के जैन बोले, किसी भी प्रतियोगिता के दो ही परिणाम होते हैं – हार और जीत। उन्होंने वीनर्स स्टुडेंटस को बधाई देते हुए प्रतियोगिता से बाहर हुए स्टुडेंटस की भी हौसला अफजाई की।