सुरक्षा

रक्षा साइबर एजेंसी ने राष्ट्रीय स्तर पर साइबर लचीलापन बढ़ाने के लिए अभ्यास आरंभ किया

 

‘Cyber Suraksha’, a comprehensive Cyber Security Exercise organised by Defence Cyber Agency under the aegis of Headquarters Integrated Defence Staff, commenced on June 16, 2025. This multi-phased exercise, which concludes on June 27, 2025, is a proactive step towards bolstering cyber resilience at the national level, and encompasses the conduct of targeted training sessions, evaluation, and an engaging capsule for leadership. Over 100 participants from national-level agencies and stakeholders in the defence domain are taking part in the event.

 

नयी दिल्ली,16 जून। हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के तत्वावधान में डिफेंस साइबर एजेंसी द्वारा आयोजित एक व्यापक साइबर सुरक्षा अभ्यास ‘साइबर सुरक्षा’ 16 जून, 2025 को शुरू हुआ। यह बहु-चरणीय अभ्यास राष्ट्रीय स्तर पर साइबर लचीलापन बढ़ाने की दिशा में एक कदम है जो 27 जून, 2025 को समाप्त होगा एवं इसमें लक्षित प्रशिक्षण सत्र, मूल्यांकन और नेतृत्व की सक्रियता बढ़ाने का अभ्यास शामिल है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों और रक्षा क्षेत्रों के हितधारकों के 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

इस अभ्यास को वास्तविक दुनिया के साइबर खतरों का अनुकरण करने, सुरक्षित प्रथाओं को सुदृढ़ करने और प्रतिभागियों के विश्लेषणात्मक और रक्षात्मक साइबर कौशल का परीक्षण करने के लिए एक उच्च गति वाले, गेमीफाइड वातावरण में डिजाइन किया गया है। नेतृत्व के लिए मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (सीआईएसओ) के सम्मेलन को भी ‘साइबर सुरक्षा’ में शामिल किया गया है, जिससे तकनीकी पहलुओं को नेतृत्व की भूमिकाओं के साथ एकीकृत किया जा सके। सीआईएसओ सम्मेलन में दिग्गज वक्ताओं की बातचीत शामिल है और इसका समापन एक इमर्सिव टेबल-टॉप अभ्यास में होगा।

ऐसे शिक्षण को गतिशील व्यावहारिक चुनौतीपूर्ण वातावरण के साथ संयोजित करने से प्रतिभागियों को साइबर खतरों का सामना करने में निर्णायक रूप से कार्य करने में सक्षम बनाया जा सकेगा। रक्षा साइबर एजेंसी ने तत्परता की स्थिति बनाए रखने और सभी स्तरों पर सुरक्षा की प्राथमिकता को विकसित करने के लिए नियमित आधार पर ऐसे अभ्यास आयोजित करने की योजना बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!