रक्षमंत्री ने किया पिंडर घाटी के पुल का वर्चुअल लोकार्पण
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 12 अक्टूबर। बीआरओ के द्वारा सिमली-ग्वालदम-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित 120 मीटर स्पान के मोटर पुल का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चअल माध्यम से लोकार्पण किया।
इस मौके पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने बीआरओ के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना कर मोटर पुल का रीबन काट कर पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाईं।
शनिवार को 75 बुनियादी ढांचा योजनाओं को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र को समर्पित किया।जिसमें चमोली जनपद के सिमली- ग्वालदम-अल्मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मींगगदेरे के पास बने 120 मीटर स्पान का मोटर पुल भी सामिल था।
मींगगदेरे पुल पर आयोजित लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने पूजा-अर्चना कर पुल का रीबन काट कर विधिवत पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू करवाईं।इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में जिस तरह से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और सड़कों को हाईटेक किया जा रहा है वह अपने आप में अभूतपूर्व है। कहा कि आज गांव, गांवों में सड़क पहुंचाई जा रही हैं जिससे सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों को भारी लाभ मिल रहा हैं।इस मौके पर विधायक के द्वारा राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बीआरओ के कमांडेंट अंकुर महाजन ने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सिमली-ग्वालदम-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित 120 मीटर स्पान के इस पुल का निर्माण कार्य 2021 से शुरू किया गया था। इस पुल के निर्माण पर कुल 16.25 करोड़ रुपए की लागत आई है। जबकि निर्माण कार्य 3 वर्षों में सफलता पूर्वक किया गया है।
इस मौके पर नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, पूर्व विधायक मुन्नी देवी,बीआरओ के कमान अधिकारी मनोहर कुमार सहित क्षेत्र जनप्रतिनिधि एवं बीआरओ के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।इस पुल से वाहनों का संचालन शुरू होने से जहां नेशनल हाईवे की लंबाई करीब आधे किलोमीटर से अधिक घट गई हैं, वही मींगगदेरे बाजार में लगने वाले जाम से भी वाहन चालकों को निजात मिल गई हैं।