भयंकर गर्मी : पोखरी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग
पोखरी, 16 जून (राणा) । इस क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ने से काश्तकारों की धान, मडुवे की फसलें तथा जगह- जगह पेयजल स्रोतो के सूखने से लोग परेशान हैं । सूखे जैसे हालात पैदा होने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है ।
सूखे और भयंकर गर्मी से उत्पन्न स्थिति को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से कहा कि पूरे विकास खण्ड में भयंकर गर्मी पड़ने और लम्बे समय से वारिस नहीं होने के कारण सूखे जैसे हालात पैदा हो गये है । सूरज की तपती गर्मी और लू चलने के कारण जहां लोगों का सुबह दस बजे बाद घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है वहीं पेयजल स्रोतो के सूखने से जगह जगह पेयजल की किल्लत पैदा होने लगी है । काश्तकारों की धान ,मडुवे ,गहत , भट्ट सहित तमाम फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है ।जिस कारण काश्तकार परेशान और हैरान हैं ।
सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग करने वालों में प्रमुख प्रीती भण्डारी, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा,रौता के प्रधान बीरेंद्र राणा, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी , कनिष्ठ प्रमुख जयपाल विष्ट, पोगठा के पूर्व प्रधान बलराम नेगी,शिवराज राणा, हर्षवर्धन चौहान,पार्टी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी,गुणम के प्रधान सज्जन सिंह नेगी,तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य माहेश्वरी देवी, वल्ली के प्रधान विजय सिंह रावत, सहित तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हैं ।