Uncategorized

अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग: कांग्रेस का प्रदेशव्यापी दीप प्रज्वलन अभियान

देहरादून, 31 दिसंबर : अंकिता भंडारी हत्याकांड में हालिया खुलासों के बाद वीआईपी की भूमिका सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हत्याकांड की जांच सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई से कराने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा (या वर्तमान अध्यक्ष) के आह्वान पर 31 दिसंबर 2025 की शाम प्रदेशभर के जिला, महानगर, ब्लॉक, नगर, मंडल मुख्यालयों एवं ग्राम स्तर पर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीपक हाथों में लेकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से घंटाघर तक पैदल मार्च निकाला। घंटाघर पहुंचकर सैकड़ों दीपक जलाए गए और अंकिता भंडारी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी द्वारा वीआईपी का नाम दुष्यंत गौतम उर्फ गट्टू बताया गया है तथा रिसॉर्ट पर स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट के इशारे पर बुलडोजर कार्रवाई का भी खुलासा हुआ है। इसके बावजूद धामी सरकार सीबीआई जांच से बच रही है, क्योंकि मामले में प्रदेश प्रभारी की भूमिका उजागर हो रही है। इन खुलासों से भाजपा का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारा पूरी तरह खोखला साबित हो गया है। भाजपा शासन में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं और उत्तराखंड हिमालयी राज्यों में महिला अपराधों में पहले स्थान पर पहुंच गया है।

कांग्रेस ने प्रदेशभर में दीप प्रज्वलन कर अंकिता को श्रद्धांजलि देने के साथ ही धामी सरकार को चेतावनी दी है कि वह अब भी जागे और मामले की सीबीआई जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में कराए।

कार्यक्रम में डॉ. हरक सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, राजेंद्र शाह, पूर्व मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, पूर्व सैनिक अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, अभिनव थापर, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, सेवादल महानगर अध्यक्ष सावित्री थापा, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल, शिवानी थपलियाल मिश्रा, रॉबिन त्यागी, मधुसूदन सुंदरियाल, अमरजीत सिंह, यशपाल चौहान, मुरारी लाल खंडवाल, सुशील डोभाल, उद्धवीर सिंह, दिनेश सिंह कौशल, अमरेंद्र सिंह, विजय सिंह गुसाईं, आशा मनोरमा डोभाल, मंजू शर्मा, नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, सविता सोनकर, सुनील कुमार, मुकेश सोनकर, कैलाश अग्रवाल, विरेंद्र पंवार, विजय चौहान सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!