Front Page

चमोली की खदेड पट्टी के लोग 26 साल से मांग रहे सड़क, धामी जी से गुहार -अब तो तरस खाओ, सरकार ! !

पोखरी, 5 दिसंबर (राजेश्वरी राणा)। नौली- धोतीधार सड़क  की मांग को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन भेजा है। पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस मार्ग की मांग 1997 से निरंतर की जा रही है।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर कहा कि हापला- धोतीधार सड़क पर्यटन और धार्मिक की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है । क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर 1997 में हापला धोतीधार सड़क  का शिलान्यास तत्कालीन केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी ने किया था । लेकिन वर्तमान में यह सड़क  हापला से नौली तक ही बनी है । धोतीधार तक सड़क  को जोडने के लिए 14 कि मी सड़क  की अतिरिक्त आवश्यकता है। अगर यह मार्ग पूरा हो जाता है तो बड़ी संख्या में पर्यटक यहा पहुंचेंगे जिससे क्षेत्रीय नौजवानो को स्वरोजगार मिलेगा साथ ही तृतीय केदार केदार तुंगनाथ पहुंचने में क्षेत्रीय लोगों को सहुलियत होगी । लिहाजा अविलम्ब हापला धोतीधार मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाय ।

ज्ञापन भेजने वाले क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों में काण्डई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा, रडुवा के प्रधान  प्रदीप सिह वर्तवाल, पाटी जखमाला के प्रधान के प्रधान प्रेम सिंह नेगी , मसोली के प्रधान  देवेन्द्र लाल , कलसीर के प्रधान इन्द्रेश राणा, सामाजिक कार्यकर्ता  मयंक सिंह नेगी, नौली के प्रधान सत्येंद्र सिंह, नैल के प्रधान संजय रमोला , किशन सिंह, देवेन्द्र सिंह नेगी, धीरेन्द्र सिंह सहित तमाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!