रडुवा गांव में आगजनी तथा कार में तोड़ फ़ोड़ करने वालों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग
पोखरी,19 जनवरी (राणा)। विगत दिवस रडुवा गांव के कुलदीप सिंह नेगी की गौशाला में आग लगाने और उसकी सेन्टरो गाड़ी में तोड फोड़ करने की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार ब्लॉक मुख्यालय पहुंच कर थाने में ज्ञापन देकर ऐसे असामाजिक तत्वों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग की है।
रडुवा के ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कहा कि विगत 15 जनवरी को रात को 12 बजे के करीब कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी ग्राम सभा में कुलदीप सिंह नेगी की गौशाला में आग लगायी गयी जिस कारण एक कमरा जलकर राख हो गया और बड़े पैमाने पर सामान का नुकसान भी हुआ है ।आग लगने का पता लगते ही परिवार के लोग जाग गये तथा ग्रामीणों की मदद से आग को बुझा दिया गया वरना पूरी गौशाला मवेशियों सहित जलकर खाक हो जाती ।ग्रामीणों ने कहा कि उसी रात को चांदनी खाल बाजार में सड़क के किनारे खड़ी कुलदीप सिंह की सेंट्रो गाड़ी uk 07dz6377 के साथ तोड फोड़ कर उसका सीसा तोड कर गाड़ी को काफी नुक्सान पहुंचाया गया है ।

कुलदीप सिंह नेगी द्बारा 16 जनवरी को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी जिस पर थाना पोखरी के दो सब इंस्पेक्टरो द्बारा रडुवा गांव पहुंच कर जली हुई गोशाला और क्षतिग्र्रस्त सेंट्रो गाड़ी का मोका मुआवना भी किया गया लेकिन अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में मायूसी छायी हुई है । घटना से पूरे रडुवा ग्राम पंचायत में भय का माहोल बना हुआ है ।अगर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे दूसरी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं ।जिस कारण ग्रामीण डरे हुए हैं ।
वहीं थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है पुलिस जल्दी ही घटना को आजमा देने वाले अभियुक्तों का पर्दाफाश कर देगी ।ज्ञापन देने वालों में रडुवा के प्रधान प्रदीप वर्तवाल, राजकिशोर नेगी, सज्जन रडवाल, मोहन रडवाल, मनोज रडवा, तेजराम भट्ट, जगदीश नेगी, रेखा देवी कुलदीप नेगी, ईश्वर नेगी, रंजना देवी बर्तवाल, तेजपाल वर्तवाल , जगमोहन बर्तवाल, कुशमलता देवी और रेखा देवी , आदि शामिल थे.
