घंटाकर्ण क्वीली डांडा मंदिर में चोरी का खुलासा करने की मांग, युवाओं ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
गजा (टिहरी), 10 दिसंबर (उनियाल)। घंटाकर्ण क्वीली डांडा मंदिर में हाल ही में हुई चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री रवि रावत के नेतृत्व में गजा बाजार के युवाओं ने पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष रावत को ज्ञापन सौंपा।
रवि रावत ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि पौराणिक घंटाकर्ण डांडा क्वीली मंदिर के गर्भगृह से चांदी का छत्र रात्रि के समय चोरी हो गया। इस चोरी की घटना से श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी ठेस पहुँची है। उन्होंने कहा कि मंदिरों में चोरी जैसी घटनाएं अक्षम्य अपराध हैं और हिंदुओं की धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में रवि रावत, सभासद राजेंद्र सिंह चौहान, मनीष चौहान, यशपाल सजवाण, सर्वजीत सिंह असवाल, जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ. विश्वास आदि शामिल थे।
