देवाल इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता की तैनाती की मांग
-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 22 मार्च। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवाल में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता की तैनाती सहित कालेज की अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शिक्षक अभिभावक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।जिस पर विधायक ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष रमेश गड़िया, हरीश गड़िया, हरेंद्र बिष्ट आदि ने विधायक टम्टा से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया है कि लंबे समय से राइका देवाल में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता का पद रिक्त पड़ा हुआ हैं, कालेज प्रशासन के द्वारा किसी तरह से इस विषय की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही हैं।
बताया कि इन दिनों जिले में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है, ऐसे में देवाल कालेज में भी गेस्ट टीचर की नियुक्ति की जाएं जिस पर विधायक ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली से मोबाइल पर वार्ता करते हुए वरियता क्रम में देवाल इंटर कालेज में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता की तैनाती करने को कहा हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने कालेज में भवनों की कमी,क्रिड़ा स्थल का निर्माण, कालेज की चारदीवारी, कालेज में एनसीसी की स्थापना सहित अन्य समस्याओं की ओर भी विधायक का ध्यान आकर्षित किया। विधायक ने हरसंभव कालेज के निराकरण का आश्वासन दिया।