पिंडर घाटी के चोटिंग–लग्गा–उदेपुर मोटर मार्ग से मलवा हटाने की मांग
देवाल के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, विधायक को भी भेजा पत्र
थराली, 18 जनवरी (हरेंद्र बिष्ट)। विकासखंड देवाल के अंतर्गत चोटिंग–लग्गा–उदेपुर मोटर मार्ग पर लंबे समय से पड़े मलवे को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही इस संबंध में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा को भी पत्र प्रेषित कर सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराया गया।
देवाल से आए शिष्टमंडल ने उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2025 की बरसात के दौरान चोटिंग–लग्गा–उदेपुर मोटर मार्ग पर भारी मात्रा में मलवा आ गया था। सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी निभा रही एनपीसीसी द्वारा मांग के बाद मार्ग को केवल छोटे वाहनों के लिए खोला गया, लेकिन सड़क पर अब भी बड़ी मात्रा में मलवा जमा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।
ज्ञापन में कहा गया कि नवंबर माह में देवाल में आयोजित तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस समस्या को उठाया गया था। उस समय जिलाधिकारी ने एनपीसीसी को सड़क पर पड़े मलवे को तत्काल हटाने के मौखिक निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद आज तक मलवा नहीं हटाया गया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं को भी आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करते हुए सड़क से मलवा हटाने और मार्ग को पूरी तरह सुरक्षित बनाने की मांग की है। शिष्टमंडल में क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश गड़िया (हरमल–चोटिंग), उदेपुर के ग्राम प्रधान यशवंत सिंह, वार्ड सदस्य प्रमोद बागड़ी, भाजपा मंडल महामंत्री नरेंद्र सिंह बागड़ी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि सड़क से मलवा हटाने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि मार्ग को शीघ्र सुरक्षित और सुचारु किया जा सके।
