शिक्षा/साहित्य

टीएमयू के डेंटल स्टुडेंट्स आत्मसात करें नई टेक्‍नोलॉजी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एक दिवसीय नेशनल आईएओएमआर- यूजी कनवेनशन 2023

मुरादाबाद, 30  फरबरी ( प्रो0 भाटिया)।  तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह बोले, डेंटल के स्टुडेंट्स नई टेक्‍नोलॉजी को आत्मसात करें। हम यूनिवर्सिटी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास करेंगे। प्रो. सिंह बोले, स्टुडेंट्स को आत्मनिर्भर बनने और चुनौतियों का सामना करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। प्रो. रघुवीर सिंह तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित नेशनल आईएओएमआर- यूजी कनवेनशन 2023 में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के एचओडी डॉ. प्रद्युमन वर्मा और सीमा डेंटल कॉलेज, उत्तराखंड की डॉ. रंजीता मेहता की ओर से क्विज प्रतियोगिता कराई गई।

इस क्विज प्रतियोगिता में तीस छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रोग्राम में आईडीएसटी डेंटल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. शालू राय, एसडीसीएच, उत्तराखंड की एचओडी डॉ. एस. कर्पागावली, कॉग्निसेंट टेक्‍नोलॉजी, मुबंई के डॉ. नीरज तनेजा ने भी ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी में नई उपलब्धियों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में पेपर प्रेजेंटेशन में विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स और ट्राॅफी वितरित किए गए। कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

इससे पूर्व टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनीष गोयल, ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के एचओडी एवम् ऑर्गेनाइजिंग चेयरमेन डॉ. एमके सुनील, डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ. नीलिमा जैन, इंडियन एकेडमी ऑफ  ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के प्रेसिडेंट डॉ. सतीश रेड्डी, इंडियन एकेडमी  ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. गोपा कुमार, इंडियन एकेडमी  ऑफ  ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के सेक्रेटरी डॉ. प्रशान्त शिनाॅय आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शंखनाद किया।

 

इस मौके पर डॉ. नीलिमा गहलोत, डॉ. गीतान्शु डावर, डॉ. उपेन्द्र मलिक, डॉ. गरिमा येलुरी, डॉ. अंजलि नायक, डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव,  डॉ. सुरंगमा लहरी, डॉ. अनमोल राजदान, डॉ. ताव्या खान, डॉ. शलभ कुमार, डॉ. मेघानंद नायक, डॉ. रामकृष्ण येलुरी, डॉ. शलभ मेहरोत्रा, डॉ. प्रदीप तांगडे, डॉ. डीएस गुप्ता, डॉ. अभिनय, डॉ. राजीव पाठक, डॉ. तनवीर के., डॉ. मुकेश कुमार आदि की भी मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!