राष्ट्रीयविदेश

अमेरिका के लिए डाक सेवा निलंबित, डाक विभाग ने जारी किया नया अपडेट

नई दिल्ली, 31 अगस्त . डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी प्रकार की डाक बुकिंग को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह निलंबित कर दिया है। यह निर्णय 22 अगस्त, 2025 को जारी सार्वजनिक नोटिस की समीक्षा के बाद लिया गया है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कदम अमेरिका के लिए डाक परिवहन में वाहक कंपनियों की निरंतर असमर्थता और आवश्यक नियामक तंत्र के अभाव के चलते उठाया गया है। इसके तहत 100 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्य वाले पत्रों, दस्तावेजों और उपहार वस्तुओं सहित सभी श्रेणियों की डाक सेवाएं फिलहाल बंद रहेंगी।

डाक विभाग ने कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, जिन ग्राहकों ने पहले से बुकिंग करवाई है और जिनका सामान अभी प्रेषित नहीं किया जा सका है, वे डाक शुल्क की वापसी के लिए दावा कर सकते हैं।

विभाग ने ग्राहकों से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और आश्वासन दिया है कि सेवाएं सामान्य होते ही इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!