देवर अन्न भंडार में सुरक्षा दीवार व सोलर लाइट लगाने की मांग
पोखरी, 7 नवंबर (राणा)। सस्ता गल्ला विक्रेता संगठन पोखरी के सदस्यों ने ब्लॉक अध्यक्ष भक्तदर्शन बुटोला के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल को ज्ञापन सौंपा। विक्रेताओं ने मांग की कि देवर स्थित अन्न भंडार की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाए, भवन का मेंटेनेंस कराया जाए और परिसर में सोलर लाइटें लगाई जाएं।
इस दौरान सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने विक्रेताओं को उनकी सभी वाजिब मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संगठन के संरक्षक एम.एस. बिष्ट, उपाध्यक्ष यतीश चमोला, सुखदेव सिंह नेगी, गजेन्द्र सिंह नेगी, सत्यपाल सिंह रावत, मीडिया प्रभारी दलबीर सिंह रावत, भीमराज सिंह पंवार, देवी प्रसाद थपलियाल सहित अनेक सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।
