क्राइमक्षेत्रीय समाचार

देवाल में मिले शिशु के सिर का रहस्य सुलझाने में जुटी पुलिस

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली/देवाल, 30 नवंबर। विकास खंड देवाल में एक नवजात का सिर मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल हुईं हैं, नवजात का सिर मिलने के 30 घंटों बाद भी पुलिस ना तो उसका धड़ प्राप्त कर पाई हैं और ना ही स्पष्ट कर पा रही हैं कि आखिर सिर घटना स्थल पर कैसे पहुंचा मामले को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

दरअसल शनिवार को विकास खंड देवाल के अंतर्गत हाट कल्याणी गांवों के छप्परों नाम स्थान पर हाट गांव के ही महिपाल सिंह ने अपने गौशाला के पास एक खेत में एक नवजात का सिर पड़ा दिखाई पड़ा दिखाई दिया जिसकी उसने तत्काल सूचना गांव के प्रहरी हीरा राम को दी और प्रहरी ने इस की सूचना थराली थाना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही एसएसआई संजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सिर को कब्जे में लेकर सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही नवजात के धड़ की तलाश शुरू कर दी किंतु घटना के प्रकाश में आने के 30 घंटों के बाद भी नवजात का धड़ बरामद नही हो सका है।

नवजात की उम्र 1 से 5 दिन की मानी जा रही हैं।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने चौंकी इंचार्ज देवाल देवेंद्र भारती की छुट्टी को निरस्त कर देवाल पहुंचने के निर्देश दिए,जिस पर चौंकी इंचार्ज देवाल पहुंचे और मामले की विवेचना शुरू कर दी।
——-
मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को सीओ कर्णप्रयाग त्रिवेंद्र सिंह राणा ने देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, फल्दियागांव के ग्राम प्रधान प्रेम सिंह बिष्ट आदि के साथ जिस स्थान पर नवजात का सिर मिला था का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मामले की हर कोड़ से पुलिस जांच कर रही हैं, शिशु की डीएनए सुरक्षित कर लिया गया हैं, मामले का खुलासा करने के लिए डाक्टरों की भी सलाह ली जाएगी जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
——-
नवजात का सिर मिलने एवं धड़ के लापता होने के चलते जहां एक ओर क्षेत्र में सनसनी फैली हुई हैं, वही सिर मिलने के बाद तमाम तरह के कयासों के बीच तांत्रिक प्रकिया का भी अंदेशा जताया जा रहा है। हालांकि सीओं कर्णप्रयाग ने ऐसी आशंका से इंकार किया है।
——
रविवार को पुलिस डॉग स्क्वाड को भी घटना स्थल पर लेकर पहुंची करीब दो घंटे डॉग स्क्वायड इधर,उधर घूमतें रहा किंतु उसे भी नवजात के धड़ को खोजने में असफल नही मिली है। जिससे पुलिस में फिल्हाल मायूसी छाई हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!