बद्रीनाथ में देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव-2025 सम्पन्न
स्थानीय संस्कृति, सेना और प्रशासन का अद्वितीय समन्वय

बद्रीनाथ, 26 अक्टूबर (प्रकाश कपरूवाण)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को देश के प्रथम गाँव माणा में आयोजित दो दिवसीय “देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव-2025” के समापन समारोह में शामिल हुए। महोत्सव में स्थानीय समुदायों, पर्यटकों, सेना और प्रशासन की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली। यह आयोजन भारतीय सेना और उत्तराखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों की संस्कृति, सामुदायिक एकता और राष्ट्रीय सुरक्षा की भावना को एक साथ अनुभव कराना इस महोत्सव की सार्थकता है। उन्होंने स्थानीय जनता, सेना और प्रशासन के समन्वित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन, रोजगार और आर्थिकी को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन एवं सेना द्वारा लगाए गए स्टालों व “नो योर आर्मी” प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी आम नागरिकों और भारतीय सेना के बीच विश्वास, समझ और सहयोग को और मजबूत बनाती है। आर्मी द्वारा प्रदर्शित उपकरणों, मॉडल्स एवं सूचना सामग्री की उन्होंने सराहना की।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोकनृत्य और गीतों ने वातावरण में उत्सव की रंगत घोल दी। मुख्यमंत्री ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ये प्रस्तुतियाँ गढ़वाली लोकसंस्कृति की गौरवशाली पहचान को जीवंत करती हैं।
इसके साथ ही गढ़वाली बैंड, स्थानीय कलाकारों और शिल्पकारों की प्रस्तुतियाँ भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनीं।
स्थानीय स्वंय सहायता समूहों एवं शिल्पकारों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में पारंपरिक बुनाई, लकड़ी के हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद, पहाड़ी व्यंजन सहित स्थानीय धरोहर सामग्री को पर्यटकों द्वारा खूब सराहा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करते हुए युवाओं और महिलाओं को आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराती है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह महोत्सव सिर्फ सांस्कृतिक मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि सर्दियों के मौसम में पर्यटन विकास, रोजगार सृजन, रिवर्स पलायन में कमी तथा सीमांत क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में प्रभावी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने श्री बद्रीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश व देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, जिलाधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम विवेक प्रकाश, बीकेटीसी मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय थपलियाल, एसडीएम चंद्र शेखर बशिष्ठ, बद्रीनाथ प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सैन्य अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
