क्षेत्रीय समाचार

स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ के राजेश भट्ट  को  उच्च शिक्षा में देवभूमि उत्कृष्ट पुरस्कार

पोखरी,2 9 नवंबर ( राणा ) ।   राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के भुगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा 0राजेश भट्ट   उच्च शिक्षा में देवभूमि उत्कृष्ट पुरस्कार 2023 से सम्मानित हुए ।

हल्द्वानी नैनीताल  में एम आई ई टी  कुमाऊं कैम्पस में  आयोजित कार्यक्रम में  देवभूमि शिक्षा उत्कृष्ट सम्मान समारोह में डॉ 0राजेश भट्ट को उच्च शिक्षा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया।  डॉक्टर राजेश भट्ट उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 2007 से कार्यरत हैं . इन्हें 2021 में हिमालय युवा भूगोलवेत्ता पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है ।डॉक्टर राजेश भट्ट उत्तराखंड का पर्यटन भूगोल तथा स्वास्थ्य और आजीविका पर कोविद-19 का प्रभाव पुस्तक के साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय 25 शोध पत्र प्रकाशन कर चुके हैं ।

डॉ राजेश भट्ट वर्तमान समय में जियोग्राफीकल  सोसाइटी ऑफ सेंट्रल  हिमालय उत्तराखंड के उपाध्यक्ष एवं  राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली मे सहायक प्रोफेसर हैं । डॉ राजेश भट्ट की प्रारंभिक शिक्षा किलकिलेश्वर श्रीनगर में हुई तथा यहां पर लंबे समय तक हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे।  डा राजेश भट्ट को पुरस्कार मिलने पर  प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पन्त प्रोफेसर कमलेश कुमार,प्रोफेसर एम एस नेगी प्रोफेसर एम एस पंवार प्रोफेसर अनीता रूडोला, प्रोफेसर बीपी नैथानी , सुनील गैरोला वरिष्ठ अध्यापक संगीता गैरोला वरिष्ठ अध्यापक प्रतिभा थपलियाल भट्ट, डा नन्द किशोर चमोला,डा संजीव कुमार जुयाल,डा अंजलि रावत, सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने खुशी जताई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!