धर्म/संस्कृति/ चारधाम यात्रा

पोखरी के तोणजी गाँव में पांडव नृत्य की धूम, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

पोखरी, 10 दिसंबर (राणा)। विकास खंड पोखरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत तोणजी में इन दिनों पांडव नृत्य की धूम मची हुई है। लगभग दस वर्ष बाद आयोजित हो रहा यह पारंपरिक आयोजन गाँव में नई रौनक लेकर आया है। लंबे समय से पलायन की समस्या से सूने पड़े घर-आंगन इन दिनों रिश्तेदारों, धियाड़िया और बाहर नौकरी करने वाले ग्रामीणों की वापसी से गुलजार हो उठे हैं।

डोल–दमाऊ की थाप पर चल रही नृत्य प्रस्तुतियों के दौरान श्रद्धालु पांडव देवताओं के समक्ष मनौतियाँ माँग रहे हैं और चढ़ावा अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामनाएँ कर रहे हैं। पांडव नृत्य के विभिन्न पात्रों पर हो रहा अवतरण दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण बना हुआ है।

मुख्य पात्र /पश्वा के रूप में —

युधिष्ठिर – दिगपाल सिंह नेगी,

भीम – सुबेदार मातबर सिंह नेगी,

अर्जुन – रमेश नेगी,

नकुल – मुकेश नेगी,

सहदेव – आशीष रौथाण

कृष्ण – रोहित रावत,

द्रौपदी – प्रकाश नेगी,

बबरीक- राजेंद्र नेगी,

हनुमान राजबर सिंह पर अवतरित हो रहे हैं।

वहीं  ढोल–दमाऊ वादन और रासे लगाने की जिम्मेदारी बालक दास, पूरण दास और राजेश लाल बखूबी निभा रहे हैं।

आयोजन में ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी, विजयपाल सिंह नेगी, पूर्व प्रधान मुकेश नेगी, सत्येंद्र नेगी, हयात सिंह बिष्ट, प्रदीप नेगी, अनिल सिंह, बलवंत सिंह, राजपाल सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष अनीता देवी, बसंती देवी, माहेश्वरी देवी, गणेशी देवी, कुलदीप सिंह, बजरंगबली नेगी, देवदर्शन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

पारंपरिक पांडव नृत्य का यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक उत्सव है बल्कि गाँव की सामाजिक एकजुटता का भी प्रतीक बनकर उभरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!