विजराकोट के रावल देवता की देवरा यात्रा का वापसी पर सरतोली में विश्राम
गौचर, 13 मई (गुसाईं)। विजराकोट के रावल देवता की देवरा यात्रा बद्रीनाथ भगवान के दर्शनों के बाद वापसी में सोमवार को रात्रि विश्राम के लिए सरतोली गांव पहुंचेगी।
22 नवम्बर को 6 माह की बन्याथ यात्रा पर निकले बिजराकोट के रावल देवता अब तक 4 सौ से अधिक गांवों का भ्रमण करने के पश्चात रविवार को बद्री विशाल के दर्शनों के पश्चात रात्रि विश्राम के लिए सेम डुंगरा गांव पहुंची थी। इसके पश्चात सोमवार को देवरा यात्रा रात्रि विश्राम के लिए सरतोली गांव के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी देते हुए सुनील पंवार ने बताया कि यात्रा बद्रीनाथ से वापसी में सोमवार से विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए रावल देवता की बन्याथ यात्रा तेफना होते हुए कपीरी पट्टी का भ्रमण करने के उपरांत चांदपुर गढ़ी जाएगी। चार जून को गौचर के समीप सारी गांव के नजदीक अलकनंदा नदी तट पर समुद्र मंथन कार्यक्रम आयोजित होगा।