बिजनेस/रोजगारसुरक्षा

पूर्व सैनिकों के लिए डीजीआर का विशेष रोजगार मेला 13 फरवरी को

मंगलवार, 27 जनवरी. पूर्व सैनिकों को सशक्त बनाने तथा उन्हें नागरिक क्षेत्र में उपयुक्त रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (रक्षा मंत्रालय) के अंतर्गत महानिदेशालय पुनर्वास (डीजीआर) द्वारा 13 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे से जसवंत सिंह ग्राउंड, गढ़ी कैंट, देहरादून (उत्तराखंड) में एक विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

यह रोजगार मेला भारतीय थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना के पूर्व सैनिकों को सुरक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रशासन, लॉजिस्टिक्स, स्वास्थ्य सेवाएँ, प्रबंधन एवं इंजीनियरिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट एवं औद्योगिक कंपनियों से जोड़ने के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करेगा।

यह आयोजन पूर्व सैनिक कल्याण विभाग की पूर्व सैनिकों के पुनर्वास एवं कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। पूर्व सैनिकों की अनुशासित कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता तथा तकनीकी दक्षता को नागरिक रोजगार बाजार में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

वित्तीय वर्ष 2025–26 के दौरान डीजीआर द्वारा देशभर में कुल 18 रोजगार मेलों के आयोजन की योजना है। इनमें से अब तक दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, वाराणसी, कोलकाता, सिकंदराबाद, जम्मू, भोपाल, कोचि एवं गुवाहाटी सहित 13 शहरों में रोजगार मेले सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।

रोजगार मेले के दौरान पूर्व सैनिकों को अपनी योग्यता एवं अनुभव को ऐसे नियोक्ताओं के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जो उनके विशिष्ट कौशल और कार्यक्षमता को भली-भांति समझते हैं। पंजीकृत नियोक्ताओं को योग्य एवं अनुभवी पूर्व सैनिकों के बायोडाटा निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे तथा पूर्व-चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार एवं चयन की सुविधा भी रोजगार मेले के दौरान ही प्रदान की जाएगी।

पूर्व सैनिक एवं नियोक्ता www.esmhire.com के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह मंच विशेष रूप से पूर्व सैनिकों के लिए विकसित एक एआई-सक्षम रोजगार पोर्टल है। पंजीकरण लिंक डीजीआर की आधिकारिक वेबसाइट www.dgrindia.gov.in के ‘जॉब फेयर’ अनुभाग में भी उपलब्ध है। पंजीकरण पूर्णतः निःशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!