धामी मंत्रिमंडल के अहम फैसले : वन्यजीव-मानव संघर्ष में मुआवज़ा 10 लाख, कई जनहित प्रस्तावों को मंज़ूरी
देहरादून, 26 नवंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में जनता से सीधे जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे अहम फैसला वन्यजीव-मानव संघर्ष में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने का रहा। अब तक यह राशि 6 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। सरकार का मानना है कि यह कदम पीड़ित परिवारों को अधिक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा।
कैबिनेट के अन्य प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं—
• वन्यजीव हमलों में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए उपचार अनुदान में बढ़ोतरी।
• राज्य में मेडिकल एवं पैरामेडिकल कॉलेजों में नई सीटें सृजित करने को मंज़ूरी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
• विभिन्न जिलों में सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट स्वीकृत।
• पर्वतीय क्षेत्रों में सामुदायिक पर्यटन और होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए नई नीति को सैद्धांतिक मंज़ूरी।
• राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत नए कोर्स शुरू करने पर सहमति।
• पंचायत राज संस्थाओं की वित्तीय स्वायत्तता बढ़ाने हेतु अनुदान में वृद्धि।
मंत्रिमंडल ने कहा कि ये फैसले प्रदेश के आम लोगों, विशेषकर ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएंगे। सरकार का दावा है कि यह बैठक राज्य के विकास और जनकल्याण को केंद्र में रखकर लिए गए ठोस निर्णयों का प्रमाण है।
