खूब रौनक रही गौचर में धन तेरस पर
गौचर, 29 अक्टूबर (गुसाईं) । धनतेरस के अवसर पर बाजारों में खूब रौनक देखने को मिली लोगों के जमकर खरीदारी करने से दुकानदारों के चेहरों पर खुशी भी देखने को मिली।
पिछले कुछ दिनों पहले गौचर बाजार में दुकान के आगे स्कूटी खड़ी करने को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच हुए बबाल से काफी दिनों तक बाजार की रौनक गायब सी हो गई थी। मंगलवार को धनतेरस के त्योहार की वजह से दो दिन पहले से ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाने काम शुरू कर दिया था।
मंगलवार को बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ लगने शुरू हो गई थी। शाम होते होते भीड़ ज्यादा बढ़ने से पुलिस को भी ज्यादा ऐतिहात बरतनी पड़ी। चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह गुसाईं का कहना है कि धारा 163 की वजह से पुलिस सभी पर नजर रख रही है। भीड़ को देखते हुए रेल निर्माण कंपनियों से अगले तीन दिनों तक ट्रकों की आवाजाही कम करने को कहा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तैनात किया गया है। बेवजह मजमा न लगे इसके लिए प्रयाप्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।