Front Page

डायट के प्राचार्य ने छात्रोंं को दे नशे से दूर रहने की सलाह

 

गौचर, 27 जुलाई (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि नशा समाज का दुश्मन है। छात्रों को इससे दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

यह बात उन्होंने जनपद के विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। शुक्रवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों के औचक निरीक्षण दौरान सर्वप्रथम उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज लंगासू के प्रार्थना सभा का किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर चर्चा करते हुए उनके विचारों, महिला सम्मान, सभी का समान विकास, शिक्षा का प्रचार प्रसार, दरिद्र नारायण की सेवा, व्यसनमुक्त समाज का निर्माण, युवा शक्ति का सकारात्मक प्रयोग पर छात्र-छात्राओं से विशद चर्चा की गई l संस्थान की टीम ने छात्रों की करियर काउंसलिंग भी की गई l तत्पश्चात शिक्षकों से दीवार पत्रिका, बालसभा , बाल शोध मेला , पुस्तकालय सशक्तिकरण, बहुभाषी प्रार्थना सभा, सामूहिक जन्मोत्सव कार्यक्रम और किचन गार्डन निमार्ण पर व्यापक चर्चा की। इसके पश्चा प्राथमिक विद्यालय कुहेड़ व प्राथमिक विद्यालय अल्कापुरी का अनुश्रवण किया गया। दोनों विद्यालयों के बच्चों के साथ संवाद किया गया, साथ ही शिक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए l इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र कोठियाल सैण का भी निरीक्षण किया गया l जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की अनुश्रवण टीम में सेवारत प्रशिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष लखपत सिंह बर्त्वाल और प्रशासनिक अधिकारी मनोज धपवाल शामिल रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!