Front Page

नंदा देवी राजजात मार्ग पर पर बने मोटर पुल भी जर्जर स्थिति में पहुंच गये, हादसों को दे रहे न्यौता

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली/देवाल, 28 मई। नंदा देवी राजजात राजमार्ग की दशा सुधारने के बजाय लगातार बिगड़ती ही जा रही हैं। सड़क की स्थिति तो बगड़ी ही हुई हैं, वही अब इस राजमार्ग पर बने मोटर पुल भी जर्जर स्थिति में पहुंचने लगे हैं। पिछले दिनों से इस राजमार्ग पर देवाल से आगे हरीपुर गद्देरे में निर्मित लोह मोटर सेतु के डेक पर ऊभर आएं गड्ढों की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं।


थराली विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में प्रत्येक 12 वर्षों के दौरान आयोजित होने वाली हिमालई महाकुंभ अर्थात श्री नंदा देवी राजजात यात्रा के महत्व को देखते हुए पिछले साल धामी सरकार ने थराली-देवाल-मंदोली-वांण राजमार्ग 90 का नाम बदल कर नंदा देवी राजजात राजमार्ग कर दिया है।

इससे पहले इस सड़क को जिला मार्ग का दर्जा प्राप्त था। भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में थराली-वांण 52 किमी एवं ग्वालदम-नंदकेशरी 18 किमी का अपग्रेड कर दोनों ही सड़कों को राजमार्ग का दर्जा दिया गया था। दोनों सड़कों को राजमार्ग का दर्जा मिलने के बाद आशा जताई जा रही थी कि इन राजमार्ग की कायाकल्प हो जाएगी, किंतु हुआ ठीक इस के विपरीत इन दोनों राजमार्गों पर पड़े गड्ढों को देख कर कोई भी व्यक्ति इस सड़क को राजमार्ग मानने को तैयार नही होता है। यह कहना की सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सड़क मुश्किल होता जा रहा हैं।इन दोनों मार्गों की स्थिति ग्रामीण सड़कों से भी बत्तर बनी हुई हैं।

पारंपरिक रूप से श्री नंदादेवी राजजात के 12 वर्षों के दौरान आयोजित होने के तहत 2026 में राजजात का आयोजन प्रस्तावित हो सकता हैं, क्यूंकि इससे पहले राजजात यात्रा 2014 में आयोजित हुई थी।ऐसी स्थिति मेंइन सड़कों को सुधारने के लिए लोनिवि थराली के पास काफी कम समय बचा हुआ हैं। और सड़कों पर काम काफी अधिक होना।

अब थराली- वांण राजमार्ग पर बने बड़े-बड़े लौह मोटर सेतु भी जबाब देने लगें हैं। 2023 में थराली में पिंडर नदी के ऊपर बने मोटर पुल का डेक (फर्श) क्षतिग्रस्त होने से लंबे समय तक इस पुल से यातायात का संचालन बंद रहा, बाद में जुगाड़ के तहत क्षतिग्रस्त डेक की मरम्मत कर पुल पर यातायात का संचालन किया जा रहा हैं।अब इसी मार्ग पर देवाल से आगे हरीपुर गद्देरे में बने लोह सेतु पुल का फर्श भी क्षतिग्रस्त हो गया हैं।

इस पुल के डेक पर भी गड्ढे ऊभर आएं हैं। जिससे बड़े हादसे की आशंका जताई जा रही हैं। हरीपुर के सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुनियाल ने बताया कि पुल के फर्श का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हैं जिस पर गड्ढे भी बन गऐ हैं। इस पुल पर कभी भी हादसा हो सकता हैं।
————-
पुल का डेक क्षतिग्रस्त होने के संबंध में पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि कल रात ही उनके संज्ञान में यह मामला आया हैं और वायर वीडियो उन्होंने भी देखा हैं।आज ही उन्होंने अवर अभियंता को पुल पर भेज कर निरीक्षण कर आख्या मांगी है, रिपोर्ट मिलते ही तत्काल अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!