आपदा/दुर्घटना

चेपड़ो में सड़क खोलने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, आश्वासन के बाद हटाया अवरोध

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली, 26 अगस्त। राहत की घोषणा की मांग को लेकर चेपड़ो के ग्रामीणों ने थराली–देवाल–वांण राजमार्ग पर चेपड़ो में करीब दो घंटे तक सड़क खुलवाने का काम रुकवा दिया। थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बलवीर घुनियाल और उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट के समझाने एवं आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने मार्ग खोलने की अनुमति दी।

रविवार से बंद पड़े मार्ग को खोलने के लिए लोनिवि थराली की मशीनें लगातार काम कर रही थीं और मंगलवार को काफी हद तक सड़क को मलबा हटाकर खोल दिया गया था। लेकिन आपदा पीड़ित ग्रामीणों ने राहत राशि की घोषणा होने तक मार्ग नहीं खोलने देने का निर्णय लिया।

 

सूचना मिलते ही विधायक, राज्य मंत्री और एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली आपदा के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है और शासनादेश जारी होते ही पीड़ितों को राहत राशि दी जाएगी। एसडीएम ने बताया कि चेपड़ो के 63 ग्रामीण आपदा पीड़ित के रूप में चिह्नित किए गए हैं।

अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मार्ग खोलने पर सहमति दी। इस दौरान पोखरी के एसडीएम अबरार अहमद और पुलिस बल मौजूद रहे। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जे.के. टम्टा ने कहा कि सब कुछ अनुकूल रहा तो बुधवार दोपहर तक सड़क यातायात के लिए खोल दी जाएगी।

 लापता बुजुर्ग का चौथे दिन भी सुराग नहीं

थराली । चेपड़ो में आई आपदा के बाद लापता बुजुर्ग गंगा दत्त जोशी का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

शुक्रवार को भारी बारिश और बादल फटने से चेपड़ो बाजार तबाह हो गया था। इसी दौरान बुजुर्ग गंगा दत्त जोशी लापता हो गए। आशंका थी कि वे सड़क पर आए मलबे में दब गए होंगे, किंतु सड़क से मलबा हटाने के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला।

ग्रामीणों की मांग पर मंगलवार दोपहर बाद पोकलेन मशीन को पिंडर नदी किनारे भेजकर मलबे में लापता व्यक्ति की खोजबीन शुरू की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!