भूस्खलन आपदा में लापता दोनों लोगों के शव मलवे से बरामद
चमोली ,28 अक्टूबर। विकासखंड नारायणबगड के अंतर्गत काड़कोट डुंग्री में इसी माह की 17से 19 अक्टूबर को आई आपदा के कारण भूस्खलन की चपेट में आने से लापता दोनों लोगों के शवों को आज एसडीआरएफ के द्वारा मलुवे से बरामद कर लिए हैं।
उल्लेखनीय हैं कि आपदा के दौरान डुंग्री गांव में पानी की लाइन को ठीक करने गए 33 वर्षीय विरेन्द्र सिंह पुत्र किशन सिंह एवं 48 वर्षीय भरत सिंह पुत्र गुमान सिंह नेगी लापता हो गए थे। माना जा रहा था कि पानी की लाइन को ठीक करने गए दोनों लोग गांव के पास ही हुए भूस्खलन की चपट में आ गए हैं। जिसके बाद प्रशासन एवं एसडीआरएफ ने उनकी खोज आपदा के दौरान हुए भूस्खलन वाले क्षेत्र में शुरू कर दी और आपदा के 10 वें दिन आज देर सांय दोनों ही लापता ग्रामीणों के शवों को एसडीआरएफ के जवानों ने खोज निकालें हैं। दोनो के शवों के मिलने के बाद जहां दोनों ग्रामीणों के परिजनों में कोहराम मच गया हैं।वही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई हैं ।