थाना पोखरी में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, क्लाइंबिंग व रेपलिंग की मॉक ड्रिल आयोजित
पोखरी, 14 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा थाना पोखरी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुपालन में गुरुवार को थाना परिसर में आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में 20 वर्ष पूर्व मसूरी स्थित कैंपटी फॉल अकादमी से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त उपनिरीक्षक रुकम सिंह नेगी के नेतृत्व में समस्त पुलिस कर्मियों, होमगार्ड तथा पीआरडी जवानों को आपदा से निपटने के लिए प्रयुक्त उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही आपदा की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं समन्वित कार्रवाई के व्यावहारिक तरीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के उपरांत नजदीकी पहाड़ी क्षेत्र में सीखे गए कौशल के अनुसार क्लाइंबिंग एवं रेपलिंग की मॉक ड्रिल का सफल अभ्यास कराया गया, जिससे जवानों की आपदा प्रबंधन क्षमता को और अधिक मजबूत किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी, त्वरित और सुरक्षित राहत एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।
