पोखरी में जिलाधिकारी का दरबार 5 अक्टूबर को
पोखरी, 3 अक्टूबर। जन समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण हेतु आगामी 5 अक्टूबर को विकास खण्ड कार्यालय के सभागार में प्रात 11 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा ।
उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी विकास खण्ड और तहसील स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे विभागीय योजनाओं की जानकारी और विभागीय सूचनाओं के साथ आगामी 5 अक्टूबर को प्रात 11 बजे आयोजित होने वाले उक्त जनता दरवार मे उपस्थित होना सुनिश्चित करे जिससे जन समस्याओं के निराकरण मे सहुलियत हो सके तथा सरकार द्बारा चलायी जा रही विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जन मानस को मिल सके ।