क्षेत्रीय समाचार

डी एल एड प्रशिक्षार्थियों ने किया प्राथमिक शिक्षक के 3368 पदों पर भर्ती का विरोध

गौचर, 10 जून (गुसाईं) । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में प्रशिक्षणरत डी एल एड प्रशिक्षुओं ने 3368 पदों पर भर्ती का विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना दिया है।

डी एल एड प्रशिक्षार्थियों का कहना है कि राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षक के 3368 पदों पर भर्ती की तैयारी में है जबकि वर्तमान में उत्तराखंड राज्य के समस्त डायटों से 327 प्रशिक्षु ही प्रशिक्षण प्राप्त हैं। जुलाई 2024 माह तक 155 प्रशिक्षु एवं दिसंबर माह 2024 तक 650 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

आज डायट गौचर चमोली के प्रशिक्षुओं द्वारा शाम 5 बजे से 7 बजे तक काली पट्टी पहनकर भर्ती प्रक्रिया का सांकेतिक विरोध किया गया। इस आशय का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है की राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता एवं प्रशिक्षुओं का भविष्य सुरक्षित रखने हेतु भर्ती को दो चरणों में (प्रथम चरण 1868 तथा द्वितीय चरण 1500 पदों) में संपन्न कराई जाए। ऐसा न करने पर प्रदेश के 13 जिलों में प्रशिक्षणरत डी एल प्रशिक्षुओं को वृहद आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!