जिलाधिकारी ने किया हेलंग–उर्गम सड़क का स्थलीय निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश
ज्योतिर्मठ, 2 अक्टूबर (कपरूवाण)। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को हेलंग–उर्गम सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुधारीकरण कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि हेलंग से आठ किलोमीटर तक सड़क का समतलीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष हिस्से पर समतलीकरण, सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर अगले दो माह में सड़क को पूरी तरह दुरुस्त किया जाए। साथ ही निर्माण कार्य की नियमित गुणवत्ता जांच सुनिश्चित करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि कार्य में गुणवत्ता संबंधी कोई शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पीएमजीएसवाई के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
