डेंगू की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी पौड़ी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कोटद्वार, 21 सितम्बर(शिवाली)। डेंगू की रोकथाम हेतु पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने डेंगू से बचाव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिये। उसी क्रम में स्कूल कॉलेजों में भी बच्चों को सफ सफाई का प्रशिक्षण दुआ जा रहा है।
जिलाधिकारी अशीष चौहान ने समस्त नगर निकायों को नियमित रूप से गली-मोहल्लों में फॉगिंग करने के साथ ही जगह- जगह में जमा पानी को हटाने के निर्देश भी दिये हैं। जिलाधिकारी स्वयं भी डेंगू की रोकथाम हेतु निरंतर रूप से निगरानी बनाये हुए हैं। जिलाधिकारी ने जनपद में डेंगू की रोकथाम के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने भीड़ वाले स्थान सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पार्क, मेला आयोजन स्थल सहित अन्य स्थानों में नियमित रूप से साफ-सफाई व डेंगू निरोधात्मक कार्यवाही निरन्तर सुनिश्चित करें।
इसके अलावा उन्होंने समस्त विभागों को भी अपने-अपने कार्यालय परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिस गली-मोहल्ला में डेंगू की पुष्टि होती है तो उस स्थान को कन्टेनमेंट जोन बनाना सुनिश्चित करें।
वर्तमान में पौड़ी जिले में डेंगू के 125 केस सक्रिय हैं। अभी तक कुल 285 डेंगू के केस सामने आये हैं, जिनमें 160 स्वस्थ हो चुके हैं। आज कोटद्वार में 23 व श्रीनगर क्षेत्र में 20 डेंगू के केस मिले हैं।
