डीएम उत्तरकाशी ने तांबाखानी टनल के समीप चल रहे कूड़ा उठान कार्य का किया औचक निरीक्षण
निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करें कूड़ा निस्तारण कार्य : जिलाधिकारी
उत्तरकाशी, 24 जनवरी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शनिवार देर सायं नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट क्षेत्र के अंतर्गत तांबाखानी टनल के समीप चल रहे कूड़ा उठान कार्य का औचक निरीक्षण कर मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़ा निस्तारण कार्य में तेजी लाई जाए तथा इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध एवं प्रदूषण की समस्या उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि स्वच्छता मानकों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने लीगेसी वेस्ट के प्रबंधन एवं रिसाइकिलिंग प्रक्रिया की भी समीक्षा की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी एमएसटी कंस्ट्रक्शन को कूड़ा निस्तारण कार्य में प्रयुक्त मशीनों एवं कार्मिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग एवं कीटनाशक छिड़काव सुनिश्चित करने को भी कहा, ताकि संक्रमण और दुर्गंध की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।
