Front Page

डोभाल चौक, रायपुर का हत्या काण्ड: मृतक की पत्नी ने पुलिस पर उठाये सवाल !

 

देहरादून, 20 जून। रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक पर हुये बहुचर्चित बडोला हत्याकाण्ड को लेकर देहरादून पुलिस अपनी तत्परता के लिये मीडिया में निरन्तर सुर्खियां बटोरे जा रही है। लेकिन इस सनसनीखेज कांड में मृतक रवि बडोला की पत्नी ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुये कहा कि अगर पुलिस इतनी तत्परता घटना से पहले और घटना के दिन दिखाती तो उसके पति की जान बच सकती थी। (देखिये वीडिओ)

मृतक रवि बडोला की पत्नी ने मीडिया से मुखतिब हो कर पुलिस पर सवाल तो उठाये ही हैं लेकिन क्षेत्र के आम लोगों के कुछ सवाल भी पुलिस को कठघरे में खड़े करते हैं।

कुछ सवाल :

  • शहर के मध्य मे संगठित तरीके से गैरकानूनी ब्याज का धंधा इतने लम्बे समय से हो रहा था और पुलिस प्रशासन के intelligence व लोकल थाने को इसकी जानकारी क्यों नहीं थी ?
     
  • शहर मे हथियारबंद अपराधी धूम रहा था पुलिस बेखबर थी। पुलिस किसी गरीब का चालान काटने मे व्यस्त रहती है जो सुबह शाम अपनी दो जून की रोटी कमाने के लिए काम पर जाता है और घर लौटता है ।
  •  राजधानी मे इतना भयानक हत्याकांड हुआ और अभी तक कोई पुलिस अधीक्षक, या थानाध्यक्ष तक सस्पेंड नहीं हुआ।
  •  जिस अपराधी के पैरों मे गोली लगी है वह दोनों पैरों पर खड़ा होकर फोटो खिंचता रहा है।
  • तब जनता तो यह कहेगी कि पुलिस की मिलीभगत से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं ।
  •  पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वालों को डराने के लिए पुलिस प्रैस विज्ञप्ति जारी कर रही है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया जाएगा।
  •  ऐसे मे जनता  करे तो क्या करे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!