होटलों में उपयोग हो रही थी घरेलू गैस, तहसील प्रशासन ने मारे छापे, मचा हड़कंप
–हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 7 अक्टूबर। होटलों में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों के उपयोग पर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसके तहत सोमवार को तहसील प्रशासन की टीम ने अचानक थराली नगर क्षेत्र के होटलों में छापा मारकर कर 11 सिलेंडर जब्त कर लिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया हैं।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी के सख्त निर्देश के चलते सोमवार को तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गौरोला,उप निरीक्षक राजेश्वरी, खाद्यान्न उप निरीक्षक संदीप टम्टा की टीम ने थराली नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य बाजार थराली,अपर बाजार, नासिर बाजार , राड़ीबगड आदि स्थानों में स्थित होटलों पर छापे मारें इस दौरान टीम को होटलों में व्यवसायिक गैस सिलेंडर के बजाय घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग व्यवसायिक रूप से करने पर कुल 11 घरेलू सिलेंडर जब्त कर लिये।
तहसीलदार नेगी ने बताया कि आने वाले दिनों में देवाल एवं नारायणबगड़ तहसील क्षेत्रों में भी इस तरह की छापेमारी की जाएगी। प्रशासन के इस कदम से होटल स्वामियों में हड़कंप मच गया हैं।