अलकनंदा के मोड़ पर बसे गौचर में गंभीर पेयजल संकट ; सरकारी व्यवस्थायें नाकाफ़ी
गौचर, 18 जून (गुसाईं) । क्षेत्र में पेयजल का संकट गहराने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका क्षेत्र की आवादी को पेयजल मुहैया कराने के लिए प्राकृतिक जल श्रोतों के अलावा पेयजल लिफ्ट पंपों का सहारा लिया जाता है। लेकिन क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण प्राकृतिक जल श्रोतों पर पानी की मात्रा आधे से भी कम हो जाने से बताया जा रहा कि जल संग्रहण के लिए जो टैंक बनाए गए हैं वे 12 घंटे में भी नहीं भर रहे हैं।
हालांकि जल श्रोतों से की गई व्यवस्था से पालिका क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान संभव न होने की वजह से करोड़ों रुपए खर्च कर रीवर बैंक फिल्टरेसन योजना के तहत अलकनंदा नदी तट पर लगाए गए पेयजल लिफ्ट पंप भी जबाब दे गए हैं।
बताया जा रहा है कि पंपों में खराबी आने से पेयजल समस्या गहरा गई है। क्षेत्र का तापमान 38 डिग्री के पार कर गया है। इस दशा में जीवन सुरक्षित रखने के लिए पानी का ही सहारा लिया जा रहा है। लेकिन पेयजल समस्या गहराने से लोगों के सामने कई समस्याएं गहरा गई हैं।
हालांकि पिछले दो तीन साल से सत्ताधारी दल के लोग पालिका क्षेत्र के लिए 35 करोड़ रूपए की पेयजल योजना का समय समय पर बखान करते आ रहे हैं लेकिन यह योजना भी दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है।इस दशा में पेयजल विभाग के साथ ही जनता को बारिश का सहारा ही नजर आ रहा है। लेकिन दूर दूर तक बारिश के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसी दशा में आगे भी क्षेत्रवासियों का समस्या बढ़ने की संभावना नजर आने लगी है।