क्षेत्रीय समाचार

गौचर में पेयजल संकट गहराया, गुस्साई महिलाओं ने जल संस्थान का घेराव किया

गौचर, 10 दिसंबर (गुसाईं)। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल संकट बढ़ने से नाराज महिलाओं ने पालिका सभासदों के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की। खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं ने विभाग की लापरवाही पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।

पालिका क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोतों के साथ ही करोड़ों रुपये की लागत से लिफ्ट पंप योजना भी स्थापित की गई है, इसके बावजूद पानी की किल्लत कायम रहने पर स्थानीय लोगों ने जल संस्थान को जिम्मेदार ठहराया है। सोमवार को सभासद विनोद कनवासी, गौरव कपूर, चैतन्य बिष्ट और ममता आर्य के नेतृत्व में महिलाओं ने जल संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों को घेरते हुए पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले कई दिनों से वार्ड नंबर 4, 5 और 7 में पानी की सप्लाई बाधित है, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस दौरान महिलाओं ने जल संस्थान के अवर अभियंता के व्यवहार पर भी कड़ी नाराजगी जताई। सभासदों ने आरोप लगाया कि समस्या बताने पर अधिकारी उल्टा उपेक्षा और धमकी जैसे लहजे में बात करते हैं।

महिलाओं और सभासदों ने चेतावनी दी कि जब तक जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी लिखित में आश्वासन नहीं देते कि पेयजल आपूर्ति नियमित की जाएगी, तब तक धरना जारी रहेगा।

इस बीच जल संस्थान की अवर अभियंता आइशा कनवासी ने बताया कि दो–तीन दिन पहले आपूर्ति में तकनीकी समस्या आई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है। वहीं अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार ने कहा कि गौचर क्षेत्र में पानी की कमी नहीं है, लेकिन कई लोगों ने अवैध कनेक्शन ले रखे हैं। जांच कर दोषी पाए जाने वालों पर 5,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

घेराव के दौरान भगवती प्रसाद खंडूड़ी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!