कोटद्वार में दिनदहाड़े नशेड़ियों ने व्यवसाई की दीवार तोड़कर खंगाला गोदाम
कोटद्वार, 27 मई (शिवाली)। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी युवा नशे का आदी होता जा रहा है। जब नशे के लिए उसके पास पैसा नहीं होता है तो वह छोटी-मोटी चोरी की घटना को अंजाम देने लगता है और उससे ही नशे की लत को पूरा करता है। इसी तरह चोरी का एक मामला यहां गिवंई स्रोत में सामने आया है।
बद्रीनाथ मार्ग से सटे गिवंई स्रोत से लगे कारोबारी गौरव भाटिया के टेंट हाउस के गोदाम में दिनदहाड़े नशेड़ियों द्वारा गिवंई स्रोत की तरफ से दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दिनदहाड़े हुई चोरी की इस घटना की वीडियो भी गिवंई स्रोत नदी के दूसरी तरफ रह-रहे एक व्यक्ति द्वारा घर के अंदर से बनाई गई, लेकिन वह नशेड़ियों से भिड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
सूचना मिलने पर आज टेंट हाउस मालिक गौरव भाटिया गोदाम पर पहुंचे और उन्होंने चोरी की घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार