पोखरी में दवा दुकानों पर औषधि निरीक्षकों की छापेमारी, कई खामियाँ उजागर
पोखरी, 11 सितम्बर (राणा)। आयुक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार और अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री ताजबर सिंह के निर्देश पर औषधि निरीक्षक हार्दिक भट्ट (चमोली) और अमित आज़ाद (रुद्रप्रयाग) की संयुक्त टीम ने पोखरी बाजार और आसपास के क्षेत्रों में दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के अंतर्गत दस्तावेजों की गहन जांच की। कई दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं, जिन पर संबंधित कारोबारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। टीम ने पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी है।
निरीक्षण टीम ने सभी दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया कि फार्मासिस्ट की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, एक्सपायर्ड दवाओं को समय पर अलग कर सुरक्षित रूप से नष्ट किया जाए, दवाओं का उचित भंडारण व रख-रखाव किया जाए तथा दुकानों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। गंदगी पाए जाने पर कुछ दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई गई और सुधार के सख्त निर्देश दिए गए।
टीम ने यह भी स्पष्ट किया कि मनःप्रभावी और अन्य नियंत्रित दवाओं की बिक्री केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही की जा सकती है। नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। औषधि निरीक्षकों ने कहा कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी ताकि जनहित में दवा कारोबार की पारदर्शिता और वैधता सुनिश्चित की जा सके।
