क्षेत्रीय समाचार

एसएसबी के जवानों ने ग्वालदम नशा मुक्त भारत रैली निकली

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 15 जून। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल, एसएसबी ग्वालदम के अधिकारियों एवं जवानों ने ग्वालदम में रैली निकाल कर मादक द्रव्यों का परित्याग करने की लोगों से अपील की।

एसएसबी ग्वालदम के उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने संस्थान परिसर से ग्वालदम बाजार एवं कुनिला गाँव तक नशा मुक्त भारत रैली निकाली इस दौरान जवान मादक पदार्थों से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।

रैली के वापस लौटने के बाद परेड ग्राउंड में जवानों को संबोधित करते हुए उपमहानिरीक्षक शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त भारत एक राष्ट्रीय पहल है, जिसे समाज के सभी लोगों की भागीदारी से सफल बनाया जा सकता है, कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है, कहा कि जिस तेजी से युवा वर्ग नशे का आदी होता जा रहा है वह पूरे देश के लिए चिन्ता का विषय बनता जा रहा है।नशे से युवाओं को बचाने के लिए उन्हें सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों व राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा तभी इस समस्या से निजात पाई जा सकती हैं।

इस मौके पर बल के उप कमांडेंट आमोद, केके पाठक, सहायक कमांडेंट जसवीर सिंह तोमर आदि ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर बल के जवानों के साथ ही अन्य कर्मचारी, कर्मचारी के परिजन एवं ग्वालदम क्षेत्र की जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!