नशेड़ी टाटा सूमो ड्राइवर ने ऋषिकेश जा रही मारुती ठोकी
गौचर, 31 मई (गुसाईं) । शराब के नशे में धुत्त टाटा सूमो के ड्राइवर ने विपरीत दिशा में जाकर ऋषिकेश जा रही मारूति कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है इस टक्कर से सड़क किनारे खड़ी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटना वृहस्पतिवार दीन की है। जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही मारूति कार को गौचर पहुंचने से पहले बंदरखंड के पास गौचर से कर्णप्रयाग की ओर जा रही टाटा सूमो के नशे में धुत्त ड्राइवर ने विपरीत दिशा में जाकर टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऋषिकेश की ओर जा रही मारुति कार कर्णप्रयाग की ओर घूम गई।
बताया जा रहा है कि टाटा सूमो का ड्राइवर शराब के नशे में इतना चूर था कि वह टक्कर होने के बाद भी गाड़ी से बाहर नहीं उतर पा रहा था। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी शंमानवेन्द्र गुसाईं अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। तब जाकर टाटा सूमो के ड्राइवर को बाहर निकाला गया। चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं ने बताया कि टाटा सूमो के ड्राइवर का मेडिकल कराकर आवश्यक शंकार्यवाही की जाएगी। टाटा सूमो को कब्जे में ले लिया गया है।
इस स्थान पर वाहनों के टकराने का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ महीने पहले इसी स्थान पर ऋषिकेश से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे ट्रक ने भी विपरीत दिशा में जाकर सड़क किनारे खड़े तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। तब भी ट्रक ड्राइवर के शराब पीने की पुष्टि हुई थी।