Front Page

सरकारी लापरवाही से करोड़ों की लागत का पॉलीटेक्निक भवन आवारा पशुओं और शराबियों का अड्डा बना

पोखरी 9  जनवरी (राजेश्वरी राणा) । सरकारी उदासीनता के चलते  उडामांडा  के परतोली में नवनिर्मित  पालीटेक्निक कालेज का भवन विगत पांच वर्षों से लावारिस पड़ा आधा अधूरा भवन आवारा पशुओं का शरणालय  बना हुवा है।  क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर  की शीघ्र  भवन के निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की है।

महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष और  ब्लॉक  प्रमुख प्रीती भण्डारी, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सत्येन्द्र नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, कनिष्ठ प्रमुख जय कृत विष्ट ,कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी, कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष बलराम नेगी,  नगर अध्यक्ष सन्तोष चौधरी,  पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूरण नेगी, कांग्रेस विधिः प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र वर्तवाल, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुवेदार मातवर नेगी, जीत सिंह नेगी, फतेराम सती, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, भाकपा स्टेंट काउंसिल नरेन्द्र रावत, महिधर पंत, कुंवर सिंह खत्री सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  ज्ञापन के माध्यम से कहा कि  2013-14 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार में  कैबिनेट मंत्री रहते हुये राजेन्द्र भण्डारी के प्रयासों से  पोखरी  के देवरखाल में विभिन्न ट्रेडो के साथ  पालीटेक्निक कालेज खोला गया ।  जिससे यहां के  पढ़े लिखे नौजवानो को पालीटेक्निक का डिप्लोमा करने के लिये बाहर न जाना पड़े ।

युवाओं की सुविधा के लिए  उडामांडा के पारतोली में करोड़ों रुपये की लागत से कार्यदायी सस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा  पालीटेक्निक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था , लेकिन 2017 में प्रदेश में सरकार बदल गयी और भाजपा की सरकार बनी   तब से यह भवन आधा अधूरा पढा हुआ है ।  जिसके चारों ओर घास और कंटीली झाड़ियों के उगने से  भवन के दरवाजे खिड़कियां खराब हो रहे हैं  जो सरकारी धन का सरासर दुरुपयोग है ।  कार्यदायी सस्था सरकारी धन को ठिकाने लगाकर कहा गायव हो गयी, इसका किसी को पता नहीं है और जनप्रतिनिधि आंख मूंदकर बैठे रहे जिस कारण यह   भवन आबारा पशुओं और शराबियों का अड्डा बना हुआ है ।  इन विगत पांच वर्षों में इस भवन पर एक पत्थर तक नहीं लगा है और कालेज की कक्षाये देवर में किराये के भवन में चल रही है, जिस कारण यहां  डिप्लोमा करने वाले छात्र छात्राओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।  क्योंकि यहा प्रयोगशाला न होने से उन्हें प्रैक्टिकल के लिये गौचर और श्रीनगर जाना पड़ता है ।  अगर कालेज का भवन सही समय पर बन जाता तो ये नौबत नहीं आती और यहां डिप्लोमा करने वाले छात्र छात्राओं की प्रैक्टिकल की पढ़ाई यही हो जाती ,लियाजा अभिलम्ब उडामाणडा के पारतोली में निर्माणाधीन पालीटेक्निक कालेज के भवन का निर्माण कार्य शीघ्र  पूरा करवाया जाय बरना वे क्षेत्रीय जनता के साथ धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!