घटिया गुणवत्ता के कारण लो नि वि सड़क का डामरीकरण तीन दिन में ही उखड़ गया
–पोखरी से राजेश्वरी राणा–
घटिया गुणवत्ता के कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा पोखरी रुद्रप्रयाग मार्ग पर टावर से लेकर गुनियालाखाल तक किया गया डामरीकरण मात्र तीन दिनों मे ही उखड़ने लगा है । स्थानीय निवासियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर घटिया निर्माण की जांच की मांग की है.

स्थानीय निवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 दिन पहले पोखरी रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर गुनियालाखाल से टावर तक डामरीकरण करवाया गया। लेकिन ठेकेदार द्वारा की गयी घटिया गुणवत्ता के कारण यह डामरीकरण मात्र तीन दिन के भीतर ही उखड़ने लगा है ।
डामरीकरण करवाते समय सड़क के गड्ढे नहीं भरे गये। यहां तक कि सड़क की मिट्टी और यहां तक कि सड़क की नालियां तक साफ नहीं करवायी गयी जल निकासी के लिये बने सड़क के स्कवर नहीं खोले गये। जिससे डामरीकरण करवाने के बाद भी वर्षीत का पानी सड़क पर वह रहा है और इन सड़क पर बने गड्ढों में भर रहा है ।जिस वजह से जहा सड़क पर आवाजाही करनी मुश्किल हो रही हैं वहीं यह पानी सड़क किनारे बने लोगों के घरों में घुस रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कार्य की घटिया गुणवत्ता और ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण मात्र तीन दिनो के भीतर ही डामरीकरण उखड जाना सरकारी धन की सरासर बर्वादी है । जिसमें बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही है । जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जाय ।
ज्ञापन देने वालों में डबल सिंह रावत , मंजू देवी कठैत ,माला देवी कण्डारी सहित तमाम लोग शामिल थे।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जायेगी कार्य की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा
