द्वारी-भौन सड़क मार्ग पर भारी बोल्डर गिरने से यातायात ठप
–रिखणीखाल से प्रभूपाल रावत-
रिखणीखाल। द्वारी-भौन सड़क मार्ग पर सोमवार सुबह कंडलसेरा और द्वारी के बीच सिद्धपुर गाँव के समीप अचानक पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर और मलबा गिर गया। घटना लगभग सुबह 11 बजे की है। बोल्डर सड़क पर आने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि द्वारी-भौन सड़क की स्थिति लंबे समय से बेहद जर्जर है। लगातार शिकायतों और खबरों के बावजूद लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस सड़क का डामरीकरण पिछले 12 से 13 वर्षों से नहीं हुआ है। सड़क पर डामरीकरण की सामग्री तक दिखाई नहीं देती। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है मानो यह सड़क उनकी प्राथमिकता में ही नहीं है।
ग्रामीणों ने तंज कसते हुए कहा कि यहां की भोली-भाली जनता भी चुपचाप सब सहन करती रहती है, इसलिए यह इलाका आज भी विकास से कोसों दूर और पिछड़ेपन का शिकार है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि आखिर इस सड़क का डामरीकरण कब होगा? क्या विभाग और जनप्रतिनिधि इसके लिए 2027 के विधानसभा चुनावों की आचार संहिता का इंतजार कर रहे हैं?
